Sunday, December 22, 2024

कार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त बेतिया में हुआ बायोमेट्रिक का शुभारम्भ ...... जाने क्या हैं इसकी विशेषता ?


अब बिहार बदल रहा हैं , बिहार के सभी जिलो में कई तरह के बदलाव हुई देखि जा रही हैं , बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया में सेल टैक्स ऑफिस में हुआ बहुत बड़ी बदलाव , जैसा की आप सभी को पता हैं की वैट का स्थान GST लिया हुआ हैं , आप सभी जानते हैं की गुड एंड सर्विस टैक्स 1 जुलाई 2017 को आरंभ हुआ हैं | यही स्टेट टैक्स ऑफिस gst बायोमेट्रिक पंजीकरण का शुभारंम हुआ , आज दिनक 11 सितम्बर २०२४ को माननीय जॉइंट कामिसनर दिनेश कुमार की उपस्थी में रिबन काट कर इसका शुभारंम किये , इनके साथ साथ असिस्टेंट जॉइंट कमिश्नर कुमार विशाल, गौरव कुमार सीतेश कुमार पाण्डेय , व्यापारी हर्ष ,कुमार ( owner of Harsh Bartan bhandar ) , तथा उनके सहकर्मी तबरेज जी ,मिथलेश जी, और हिरा कुमार जी तथा Accountant & Chief Reporter उत्कर्ष कुमार की उपस्थी में ये बहुत बड़ी , उद्यघोसना पारित हुई हैं | इस खबर को पड़ने के लिए आप सभी को बिहार न्यूज़ 16 तरह से आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद् | जय हिन्द , जय भारत , | हेड & चीफ एडिटर बी कुमार | Also watch this news on Youtube