Sunday, December 22, 2024

भंगहा पुलिस ने इंडो नेपाल बॉर्डर से गंजा की तस्कर को किया गिरफ्तार


भंगहा पुलिस में इंडो नेपाल बॉर्डर से गाजा की तस्कर को किया गिरफ्तार और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया भंगहा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का डीए सपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार मांझी को रविवार की रात सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति नेपाल से मादक पदार्थ लेकर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा है जिसको लेकर भंगहा थाना अध्यक्ष ने नेतृत्व में टीम बनाकर सिसवा ताजपुर राम जानकी मंदिर के आगे पानी टंकी के पास नाका लगाया गया तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति को आगे देख पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्कर भागने लगे पर पुलिस ने खदेड कर उन्हें पकड़ लिया पकड़ा गया वहीं दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा पकड़े गए तस्कर के पास दो बंडल गाजा था जो लगभग 21किलो था जिसका मूल्य ₹850000 बताया जा रहा है थाना अध्यक्ष राहुल कुमार मांझी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर मैंनाटाड क्षेत्र के पुराइनिया गांव के निवासी है जिनका नाम मकसूदन आलम है और मौके पर फरार व्यक्ति की भी पहचान हो चुकी है बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on YouTube