प्राकृतिक आपदा
आज दिनांक 3 नवम्बर २०२३ को रात 11:35 मे हुआ भुकंप की झटका का महसुस ।
इस भुकंप की तीव्रता लगभग 5.9 की अनुमान लगाई जा रही हैं, 2 ,2 सेकेंड के अंतराल पर दो बार आई , हल्का सा सा बेड और सेलिंग फैन हिला , पटना के लोगो में हुई दहशत का माहौल , सभी लोग घर छोड़ कर भागने पर हुए मजबूर , विद्यार्थी के बीच हुआ अफरातफरी का माहौल , विद्यार्थी पुनः अपने रूम में जाने से रहे है डर।
हाला की इससे कोई जन माल़ की खतरा नहीं हुआ है।
ये पटना के साथ साथ हाजीपुर , मोतिहारी , बेतिया रक्सौल आदि शहरों में इसका रहा असर ।
प्रभावित देश नेपाल , भारत , चीन ।
चीफ एडीटर :– B Kumar (Patna)
Read More...