दुर्घटना न्यूज़
जिला संवादता अजय कुमार कौनजिया का mainatand से बहुत बड़ा रिपोर्ट , नमस्कार आप पद रहे है बिहार न्यूज़16 ! दिनांक 9 जनवरी 2024 को साम 6 बजे आंक दो वाहन मे हुई बहुत बड़ी टकर , टकर इनती तेज रफ्तार से हुई की वाहन पर बैठे सवारी की हुई बहत बुरा हाल , ये घटना 9 जनवरी साम 6 बजे माइनताण्ड ब्लॉक के समीप एक चंदसी क्लीनिक है , वही पर ये घटना का हुआ अंजाम , मोटर साइकल पर दो सवारी थे जिनका नाम कारण मांझी (30) पिता साजन मांझी , दूसरा पीड़ित सवारी पपू मांझी (28) वर्ष जिंका पिता का नाम छोटंकी मांझी हैं ये दोनों मैना टांड़ का निवासी है | जब मोटर साइकल और ट्रेक्टर मे दुर्घटना हुई तो उसी दौरान मैनाटांड़ थाना गस्ति मे था , थाना ने ही उसे मैना टांड़ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया , दो पीड़िद्त का इलाज चल रहा था । कुछ हद तक सिथिति संभालल गई थी , जब स्थिति संबल से बाहर होने लगी तो प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मैना टांड़ ने रिफ़र कर दिया एमजेके सरकारी अस्पताल मे | प्दित ब्यक्ति पपू का पैर टूटा किन्तु दूसरा ब्यक्ति कारण मांझी का सिर फूटा था , आज 10 जनवरी को पता चला है की इस दुनिया मे अब कारण मांझी नही रहे !
ये बहुत ही दुखद घटना है |
यदि आप हमारे न्यूज़ च्न्नेल से जुड़ना चाहते हैं तो तो किरपा आप च्न्नेल को subscribe करे ( @biharnews16 )
Chief Editor B kumar
HoB Dr S kumar
Dist Reporter Ajay kumar kaunajiya
Read More...