Sunday, December 22, 2024

पश्चिम चंपारण रामनगर हुई मारपीट आखिर क्यों ये बहुत बड़ा रहस्य है ।


पश्चिम चंपारण रामनगर में हुई घमासान युद्ध आखिर क्यों । रामनगर के समीप संतपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति सुखाई शर्मा उम्र 43 वर्ष , पिता स्वर्गीय श्री शर्मा , थाना डुमरी गोवर्धना का स्थाई निवासी है , ये अपने खेतों से घूमकर अपने घर जा रहे थें, तो इन्होंने देखा की उनके अपने निजी जमीन पर दूसरे पक्ष के व्यक्ति उनसे हाथ पाई कर ली , हालाकी सुखाई शर्मा ने इसकी सूचना डुमरी गोवर्धना थाना ध्यक्ष को पहले ही दे दी थी। इसके वावजूद भी दूसरे पक्ष , अर्थात बंशी यादव पिता जलर यादव , नरसिंह यादव पिता बंशी यादव , आशा देवी पति नरसिंह यादव पूजा कुमारी प्रिंस यादव पिता है बलराम यादव वंदना कुमारी पिता नरसिंह यादव , प्रयाग यादव ग्राम कदमहवा आदि ये सब मिलकर अचानक सुखाई शर्मा पर हमला कर दिए । ये पूरी तरह घायल हो गए , जो बेतिया mjk हॉस्पिटल में भर्ती हुए । वहा से उन्हें डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिए । Also watch this news on Youtube