Loading
नमस्कार, आप देख रहे हैं बिहार न्यूज़16, और मैं हूँ आपके साथ धनञ्जय कुमार । भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा बाज़ार में एक 45 वर्षीय व्यक्ति, जो कि घोड़पकड़ी गांव का निवासी बताया जा रहा है, नशीली शराब पीकर बेहोश हो गया। यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में उस व्यक्ति को सड़क किनारे पड़ा देखा। सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी नशीली शराब खुलेआम बाज़ार में बिक कैसे रही है, जबकि इलाके में भंगहा थाना और एसएसबी की मौजूदगी है? क्या प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की मिलीभगत से ही ये अवैध कारोबार फल-फूल रहा है? स्थानीय ग्रामीणों से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी और थाना के चौकीदार शराब बेचने वालों से सांठगांठ कर उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम जनता को नशे की दलदल में गिरने से कौन बचाएगा? भंगहा की जनता ने अपने थाना प्रभारी से यह अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और जो भी शराब माफिया इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं, उन्हें जेल भेजा जाए। तो सवाल ये है—कब खत्म होगा नशे का ये कारोबार और कब जागेगा प्रशासन? बिहार न्यूज़16 से धनञ्जय कुमार ब्रि की रिपोर्ट। Also watch this news on Youtube