Monday, April 28, 2025

पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव नाली में फेंका


भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर थूकाहा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान किशोर शर्मा के रूप में हुई है, जो सरयू शर्मा के पुत्र थे। शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार संदिग्ध जानकारी के अनुसार, किशोर शर्मा की शादी कुछ साल पहले लौरिया थाना क्षेत्र के ब्यासपुर गांव निवासी शंभू शर्मा की बेटी अनीता देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही अनीता देवी अपने पति को पसंद नहीं करती थी और किसी अन्य पुरुष से बातचीत करती थी। जब किशोर शर्मा को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अनीता देवी किसी और के प्रेम में पड़ चुकी थी। पति को कमाने के लिए भेजकर पैसे मायके भेजती थी पत्नी परिजनों के मुताबिक, अनीता देवी अक्सर किशोर शर्मा को बाहर कमाने के लिए भेजती थी और उनकी कमाई को अपने मायके में माता-पिता और भाई को भेज देती थी। किशोर शर्मा अपनी मां जुमावती देवी के लिए भी पैसे भेजते थे, लेकिन अनीता देवी वह रकम अपनी सास तक नहीं पहुंचने देती थी। जब किशोर ने इसका विरोध किया, तो अनीता देवी झगड़ा करने लगी और आत्महत्या की धमकी देने लगी। साजिश के तहत की गई हत्या सोमवार शाम करीब 6 बजे अनीता देवी ने अपने पिता शंभू शर्मा, मां शिवकुमारी देवी, भाई विजय कुमार और जिस व्यक्ति से वह बातचीत करती थी, उन्हें बुलाया। इन सभी ने मिलकर किशोर शर्मा और उनकी मां के साथ मारपीट की और फिर अनीता देवी को एक टेंपो में बैठाकर मायके ले जाने लगे। किशोर शर्मा ने अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश की और उनके साथ जाने की जिद की, लेकिन ससुराल वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। गला दबाकर हत्या, शव को नाली में फेंका इसके बावजूद किशोर शर्मा अपनी पत्नी को मनाने के लिए उनके साथ चले गए। मायके पहुंचने के बाद अनीता देवी और उसके परिजनों ने मिलकर किशोर शर्मा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव की नाली में उल्टा कर दिया और ऊपर से एक चादर ढककर रात के अंधेरे में फरार हो गए। सुबह शव मिलने पर मचा हड़कंप सुबह गांववालों ने किशोर शर्मा का शव देखा और तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रिपोर्ट: हेड एंड चीफ़ बी. कुमार, (बिहार न्यूज़16) Also watch this news on Youtube