Loading
बेतिया के महाराजा स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में संत जेवियर इंटर कॉलेज, रामपुर मिशन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौनाहा टीम को 6-0 और बैरिया टीम को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। यह फुटबॉल मैच डॉ. संजय जयसवाल (सांसद, भाजपा) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस सफलता में पूर्व प्राध्यापक फादर सेबी एंथोनी और कोच राम लखन यादव की अहम भूमिका रही। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतरीन मार्गदर्शन दिया। मैच के बाद फादर सेबी एंथोनी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि "आप सभी को इसी तरह मेहनत कर कॉलेज और देश का नाम रोशन करना है।" विजेता टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, बिरजू माझी, जीवन माझी, बिट्टू माझी, आदित्य माझी, राजन कुमार, अंकित कुमार, राहुल उरांव, यशराज कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार और अमित कुमार शामिल रहे। फादर सेबी एंथोनी, जो वर्तमान में अन्य स्थान पर कार्यरत हैं, हमेशा संत जेवियर मिशन इंटर कॉलेज के छात्रों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया। बिहार ब्यूरो | रिपोर्ट: डॉ. एस. कुमार Also watch this news on Youtube