Monday, April 28, 2025

इनरवा पुलिस एवं एस एस बी ने 55.9 किलोग्राम गांजा किया बरामत तस्कर फरार*


इनरवा थाना अंतर्गत इनरवा पुलिस एवं 47वी बटालियन एस एस बी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खाम्हियां बॉर्डर के पास से 55.9 किलोग्राम ग़मज बरामत किया है इनरवा थाना अध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि ख़म्हियां इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्कर नेपाल से इंडिया के तरफ गाजा लेकर आ रहा था वही तस्कर अंधेरा कुहासा का मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया 55.9 किलोग्राम गाजा बरामत कर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्यवाही की जा रही है *बिहार ब्यूरो B. कुमार की रिपोर्ट* Also watch this news on Youtube