Sunday, October 19, 2025

नेपाल से महिला का शव बरामद, खामियां गांव की सरोज देवी की हुई पहचान


हमारी आज की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण से है, जहां दो सप्ताह से लापता एक महिला का शव नेपाल सीमा क्षेत्र में बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खामियां गांव निवासी दीपेंद्र प्रसाद कुशवाहा की पत्नी सरोज देवी (उम्र 35 वर्ष) पिछले 17 जुलाई से लापता थीं। परिजनों ने लगातार खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बीते दिन नेपाल के पिपरा गांव के समीप, जब कुछ लोग घास काट रहे थे, तभी उन्हें एक स्थान से तेज दुर्गंध आई। इस पर उन्होंने तुरंत नेपाल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई कर वहां से एक महिला का शव बरामद किया, जो गड्ढे में छुपा कर रखा गया था। सूचना मिलते ही इनरवा थाना की पुलिस भी नेपाल पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंची और शव की पहचान की गई। थानाध्यक्ष लोक एन. शर्मा ने बताया कि शव की पहचान सरोज देवी के रूप में हुई है। मृतका के पिता रामप्रवेश प्रसाद ने पहले ही स्थानीय थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। Bihar News16 के लिए पश्चिम चंपारण से ब्यूरो चीफ डॉक्टर एस. कुमार की रिपोर्ट। Also watch this news on Youtube