Sunday, October 19, 2025

CAPF (SSB) और SST टीम की संयुक्त कार्रवाई में ₹6.28 लाख नकद जब्त, मोटरसाइकिल भी सीज


बेतिया, बिहार न्यूज़16 | रिपोर्ट – B. कुमार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध धन के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में CAPF (SSB) और SST (Static Surveillance Team) की संयुक्त टीम ने सहोदरा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक स्थित SST चेक प्वाइंट पर वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति अनिल कुमार (उम्र 27 वर्ष), पिता–योगेंद्र महतो, निवासी–पंचगाछिया वार्ड संख्या 05, थाना–सहोदरा से ₹6,28,000 (छह लाख अट्ठाइस हजार रुपए) नकद बरामद किए गए। बरामद नकदी के संबंध में उक्त व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद जांच दल ने उसके पास से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या BR-22BK-0975) को भी जब्त कर लिया। यह कार्रवाई CAPF फोर्स (SSB) के सहयोग से तथा SST प्वाइंट पर तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई। फिलहाल बरामद राशि के संबंध में आगे की जांच एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध धनराशि के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। --- 📍स्थान: सहोदरा, पश्चिम चंपारण 🗓️ तारीख: 17 अक्टूबर 2025 📰 स्रोत: बिहार न्यूज़16 ✍️ रिपोर्टर: B. कुमार Also watch this news on Youtube