Loading
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भांगहा थाना क्षेत्र के रामपुर मिशन में ग्रामवासियों ने नए साल के स्वागत में अनोखा जश्न मनाया। यहां हर साल की तरह इस बार भी 31 दिसंबर की रात को पुराने साल के प्रतीक रूप में एक पुतला बनाया गया और उसे जलाकर अलविदा कहा गया। इस आयोजन में मिशन के सभी ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैथोलिक चर्च के कैंपस में आयोजित उत्सव रहा, जहां डॉक्टर एस. कुमार, जोसेफ सर, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, रिशु कुमार, अनीश कुमार, इग्नाश, शनि कुमार, फादर और अन्य ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए। ग्रामवासियों ने कहा कि यह परंपरा उन्हें हर साल नए साल की शुरुआत में एकजुट होने और खुशहाली की कामना करने का अवसर देती है। उन्होंने बताया कि इस परंपरा के माध्यम से वे पुराने साल की गलतियों को पीछे छोड़ते हैं और नए साल में सामूहिकता और प्रगति के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं। डॉक्टर एस. कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल ग्रामवासियों को एकजुट करना है, बल्कि उनके बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी फैलाना है। रामपुर मिशन के इस आयोजन ने सभी ग्रामवासियों को एकजुट होकर खुशियों के साथ नए साल का स्वागत करने का अवसर दिया। रिपोर्ट: बिहार ब्यूरो, डॉक्टर एस. कुमार Also watch this news on Youtube