Loading
पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 480 पिस नेपाली कस्तूरी शराब बरामद पुरुषोत्तमपुर, बिहार: पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए इंडो-नेपाल सीमा से 480 पिस नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की है। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यह शराब तस्करी के लिए लाई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से इलाके में तस्करी के खिलाफ एक कड़ी चेतावनी दी गई है। बिहार ब्यूरो, डॉ एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube