Monday, April 28, 2025

विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी


विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी कमलानगर, मानपुर: मानपुर थाना क्षेत्र के कमलानगर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सूरज राम की पत्नी प्रतिमा कुमारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बिहार न्यूज 16 के ब्यूरो प्रमुख डॉ. एस. कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। आत्महत्या या हत्या? ग्रामीणों ने जताया संदेह प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जताई गई थी। हालांकि, ग्रामीणों ने बिहार न्यूज 16 की टीम से बातचीत में आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। परिजनों पर केस दर्ज, पुलिस जांच जारी मृतका की मां, जो ननकार मोतिहारी की निवासी हैं, ने इस संदर्भ में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार न्यूज 16 की टीम आपको आगे की हर अपडेट से अवगत कराती रहेगी। जुड़े रहें बिहार न्यूज 16 के साथ। (बिहार ब्यूरो: डॉ. एस. कुमार की रिपोर्ट) Also watch this news on Youtube