खेल
सोनपुर के SSR स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR U16 Two Days क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का तीसरा Quarter फाइनल मैच बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा और Digha Tigers पटना के बीच खेला गया। जिसमें बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा की टीम ने Digha Tigers पटना के टीम को 56 रन और एक inning से हरा दिया। अनुज राज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (5 मह्त्वपूर्ण विकेट) के लिए आज के मुख्य अतिथी SSR Sports के निर्देशक रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।
आज के मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखपुरा की टीम ने First inning में अमन 103 रन नाबाद, और विराट 34 रन की सहायता से 275 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाकर पारी घोषित कर दी। Digha Tigers की टीम से सुजल ने 3, प्रांजल ने 1 विकेट लिये।
Digha Tigers की टीम फर्स्ट inning में 46.4 ओवर में सत्यजित 45 रन और निकेश 38 रन की पारी की मदद से 134 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाई। वही फॉलो आन खेलते हुए Digha Tigers की दूसरी पारी में महज 85 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। शेखपुरा की टीम से सन्नी ने 4 विकेट, अनुज ने 3 विकेट लिये।
आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार U19 के पूर्व प्लेयर रंजन रॉय और सोनपुर के समाज सेवक रोहित यादव, अमन सिंह, आदित्य राज, संतोष केशरी के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।
संक्षिप्त स्कोर-
First inning-
बरबीघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा - 275/5d ( 66 ओवर)
अमन 103 रन, संजीव 42 रन, विराट 34 रन।
सुजल- 3/50, प्रांजल 1/16
First inning -
Digha Tigers पटना - 134/10 (46.4 ओवर) - सत्यजित 45 रन, निकेश 38 रन।
सन्नी 4/33, सूरज 2/20, अनुज 2/27।
2nd inning f/o
Digha Tigers पटना- 85/10 (27.3 ओवर)
सत्यजीत 31 रन, राणा 21 रन
अनुज 3/5, सक्षम 4/18
|\\\\\______ संस्थापक :- B kumar
HOB : - डॉ एस कुमार
Read More...