Loading
बेतिया (पश्चिम चंपारण) – पास्चिम चंपारण के युवाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरी है Udaan Physical Academy, जिसे जिले के वायरल और ट्रेंडिंग फिजिकल ट्रेनर Bablu Chaube और Rajan Kumar द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस फिजिकल एकेडमी ने अब तक 200 से अधिक छात्रों का फिजिकल रिजल्ट सुनिश्चित कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। Udaan Physical Academy का संचालन बेतिया शहर के RLSY कॉलेज कैंपस के पास, बाजार समिति के मेन गेट के बगल स्थित ग्राउंड में किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों युवा Bihar Police, Bihar Daroga, SSC GD, Army एवं अन्य सभी डिफेंस सेवाओं की फिजिकल तैयारी कर रहे हैं। एकेडमी की खास बात यह है कि यहां रूटीन फिजिकल ट्रेनिंग, रेगुलर मोटिवेशनल मैसेज, और अनुशासित अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। संस्थापक Rajan Kumar सह-संस्थापक Bablu Chaube, और टीम के सक्रिय Trainer Chandan Kumar sir के मार्गदर्शन में छात्र न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बन रहे हैं। स्थानीय छात्रों का कहना है कि Udaan Physical Academy ने उन्हें सही दिशा, सही ट्रेनिंग और आत्मविश्वास दिया है, जिसकी बदौलत वे सरकारी सेवाओं के फिजिकल टेस्ट में सफल हो रहे हैं। संपर्क सूत्र Udaan Physical Academy से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या एडमिशन संबंधी पूछताछ के लिए Rajan Kumar sir , Bablu Chaube Sir से संपर्क किया जा सकता है: 📞+91 75620 64613 / +91 95239 40598 न्यूज़ कवरेज: Aditya Sharma संस्थापक – Bihar News 16 Also watch this news on Youtube