Loading
नरकटियागंज: नरकटियागंज स्थित बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल (पूर्व में नीतू सर्जिकल केयर) में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण श्री धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर MOIC नरकटियागंज और थाना प्रभारी नरकटियागंज की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की। प्रशासन ने इस निजी अस्पताल को प्रशासनिक नियंत्रण में लेते हुए सील कर दिया है। --- प्रशासन की सख्त चेतावनी: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि, > “यदि किसी भी स्तर पर चिकित्सकीय लापरवाही या वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित अस्पताल संचालक एवं चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। --- प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी: प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। --- जिला प्रशासन की अपील: जिला प्रशासन ने नागरिकों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक प्रशासन को सहयोग करें। --- संक्षेप में: नरकटियागंज के बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल में मरीज की मौत। जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, अस्पताल सील। एफआईआर की प्रक्रिया जारी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन। प्रशासन की अपील—कानून-व्यवस्था बनाए रखें। Also watch this news on Youtube