Loading
दिनांक 07 दिसंबर 2024 को सीवान के Our Lady of Perpetual Help Church, छोटपुर के पैरिश प्रीस्ट फादर सेबी एंथोनी कोदथुस्सेरी द्वारा एक मेगा थीमैटिक इंटर-स्कूल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉन बॉस्को हाई स्कूल, सीवान के प्रांगण में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में गोपालगंज और सीवान के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। भाग लेने वाले स्कूलों में प्रमुख रूप से शामिल थे: डॉन बॉस्को हाई स्कूल, सीवान सेंट पॉल्स स्कूल, ससामूसा सेंट एंटनी पब्लिक स्कूल, थावे सेंट जोसेफ स्कूल, गोपालगंज न्यू क्रिस्ट मिशन स्कूल, कुचायकोट शालोम मिशन स्कूल, बकाटपुर इमैनुएल रेजिडेंशियल स्कूल, अंथेर बाजार, बड़हौल्ट महानैम एकेडमी, गोरियाकोठी आरके मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सीवान इमैनुएल मिशन हाई स्कूल, सीवान जूनियर बॉस्को स्कूल, सथन सेंट मैरी स्कूल, जनता बाजार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय फादर फ्रांस लूना, CST थे। साथ ही, फादर जोबी कट्टाकायम और उनकी टीम ने जजिंग पैनल में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ लॉयला मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रेयर डांस से हुआ। मदर मैरी एवर रोलिंग प्रॉफीस और नया जीवन बुक सेंटर, सीवान की ओर से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कैश अवार्ड के प्रायोजक सेंट जोसेफ स्कूल, महाराजगंज, सेंट जोसेफ स्कूल, गोपालगंज और मदर मैरी चर्च, सीवान थे। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सेंट पॉल्स स्कूल, ससामूसा द्वारा मेडल और सेंट एंटनी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी स्कूलों के प्राचार्य, निर्देशक और शिक्षक उपस्थित थे। भोजन, स्नैक्स और मंच व्यवस्था का प्रायोजन डॉन बॉस्को स्कूल के निदेशक श्री कोशी वैद्यन द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों का विशेष धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह रिपोर्ट बिहार न्यूज़ 16 के मुख्य संवाददाता (हेड ब्यूरो ऑफ बिहार) डॉ. एस. कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। Also watch this news on Youtube