Loading
मैनाटांड से बिहार न्यूज़16 के मुख्या संवादाता अजय कौनाजिया का मुख्या समाचार , बार बार ऐसा क्यूँ हो रहा ऐसा बार बार , आखिर कौन हैं इसका जिम्मेवार ,इनरवा थाना के इनरवा टोला ग्राम में मोटरसाइकिल चालक के द्वारा ग्रामीण को मारी ठोकर या घटना दिनांक 21 6 2024 को शाम 3:26 की है मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवारत थे दोनों व्यक्ति ग्राम सेखवा बसंतपुर निवासी हैं मोटरसाइकिल संचालक का नाम मुन्ना आलम है उम्र 20 वर्ष पिता कौशर आलम है। मोटरसाइकिल चालक भंगाहा की ओर जा रहा था उसी क्रम में इनरवा थाना के आगे ग्राम इनरवा टोला में मुख्य हाइवे पर चालक अपना संतुलन को बैठा और अचानक हरी गिरी ( 55 वर्ष ) को रौंद डाला घायल व्यक्ति को इनरवा थाना में 112 इमरजेंसी गाड़ी से पीसी उपेंद्र कुमार और सेफ चालक राधेश्याम के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र mainatand में लाया गया लाने के क्रम में ही घायल व्यक्ति हरी गिरी अपना दम तोड़ दिए |मृतक का परिवार सदमे में है पूरा परिवार बिलख रहा है रो रहा है आखिर इसका कौन है। Also watch this news on YouTube