Loading
भरी हुई ट्राली से दारू बाज ने मारी टक्कर पश्चिम चंपारण की एक अनोखी घटना है , यह एक नशेड़ी रोज के दिनचर्या की तरह शाम के शाम अपने घर गृहस्ती संभालने के बाद सहनौला दारु पीने जाया करते थे ,लेकिन आज अचानक जब वह नशे में धुत थे तब वह साइकिल की रफ्तार उनकी इतनी बढ़ गई की लोड हुई धान की एक ट्राली पर आकर बहुत जोर से धक्का लगा वहां के ग्रामीणों के अनुसार कहना है कि ट्रैक्टर साइड में खड़ी हुई थी परंतु इन्होंने अपना संतुलन खो दिया जिसके वजह से ट्रैक्टर के पहिया में जाकर उनकी दाहिना बाजू पकड़ा गया जिस वजह से उनकी दाहिना हाथ पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी है | यह गाड़ी वाले कुकरा के थे जो मनिआरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और पीड़ित व्यक्ति मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं इनका नाम भूलन राम है यह पेसे से लोहारी का काम करते थे इनका कोई बाल बच्चा नहीं था यह लोहारी करके अपने जीवन यापन करते थे लेकिन भगवान ने उनकी दाहिना हाथ ही ले गए, कहा जाता है कि जो विश्वकर्मा को मानता है या जो विश्वकर्मा के काम तले चलता है उन्हें दारू का सेवन नहीं करना चाहिए लेकिन यह दारू का सेवन कर रहे थे हो सकता है इसकी वजह से उनके साथ यह घटना घटी हो , घटित घटनास्थल कि यह ग्रामीणों का यह कहना है | इलाज के लिए उन्हें चौहट्टा लेकर गया लेकिन वहां के डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया कि आगे लेकर जाइए अभी मामला बहुत गंभीर है आगे क्या होता है भगवान के भरोसे है विशेष देखने के लिए आप वीडियो देखें और पूरी तरह आपको समझ में आ जाएगी नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करें वीडियो आपके पूर्ण रूप से दिखाया जाएगा तब तक के लिए विहार न्यूज़16 पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यदि आप चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो सब्सक्राइब करें लाइक करें और शेयर करें |आपका मुख्य ( हेड & चीफ ) संवाददाता बि कुमार Also watch this news on Youtube