Sunday, December 22, 2024

NBPDCL मैनाटांड:–( रामपुर मिशन, पावर हाउस ,भंगहा थाना क्षेत्र ) की लापरवाही से गई एक बेजुबान की जान। कौन है इसका जिम्मेवार ..?


भाँगहा थाना क्षेत्र : - मैनाटांड के रामपुर मिशन के पावर हाउस के सामने बिजली विभाग के कर्मचारी ऑन ड्यूटी मनोहर कुमार के कार्यरत के समय हुई दुर्घटना ग्रिड की मात्र 5 मीटर की दूरी पर पोल की अर्थिंग के चपेट में आने के कारण हुई एक बेजुबान(गाय) की मौत । यह घटना शनिवार सुबह 6:30 में दिनांक 26– 8 –2023 को हुई है। गाय पीड़ित व्यक्ति श्रवण साहनी का कहना है कि मैं सुबह 6:30 के करीब गायों को चल रहा था तभी एक गाय ने पोल के पास चरने के लिए गए गई तभी अचानक गाय को जोर से करंट लगा और वहीं पर गए धाम से गिर पड़ी तत्पश्चात उसकी मृत्यु हो गई । पीड़ित परिवार का कहना है , कि मेरे पास एक ही गए थी जिसकी दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था अब ना ही मेरे पास कोई दूसरी गए हैं और ना ही कोई रोजगार! ग्रामीण तथा पीड़ित स्वर्गीय सुमन साहनी का पुत्र सरवन साहनी का खाना है कि बिजली विभाग एवं राज्य सरकार मुझे कोई छोटी सी मदद करें ताकि उसे कोई छोटा सा रोजगार स्थापित कर सकूं। चेतावानी:– बिजली विभाग ऐसा लापरवाही ना करें घटित घटनास्थल की एक जांच पर आकर वहां की नंगे वायर को कवर की जाए ताकि आगे कोई दुर्घटना ना हो। उपरोक्त दी गई जानकारी पीड़ित व्यक्ति श्रवन साहनी । भंगहा थाना क्षेत्र :– मुख्य संपादक शेषनाथ कुमार (Head of Bihar) Also watch this news on Youtube