Sunday, July 06, 2025

मिशन से नरकटिया जाने वाली रोड की हुई जर्जर स्थिति


नरकटियागंज जाने वाली मुख्य पथ जो मिशन पाहून जी के घर के सामने में बहुत गंभीर समस्या से जुज रही हैं यहां की रोड की स्थिति बहुत खराब चल रही है और यहां बहुत दुर्घटना स्थल बन चुकी है यहां आए दिन प्रतिदिन यह दुर्घटना होते रहती है यहां किसी की नजर भी नहीं पढ़ रहा है कोई माननीय विधायक जी और कोईपथ निर्माण का नजर यहां पर नहीं आ रही है देखिए यहां के लोगों का कहना यह है कि यहां हमारे रोड़ों को बनाने का कृपा किया जाए नहीं तो यहां आए दिन बहुत दुर्घटना होते जा रही है बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार शर्मा का रिपोर्ट Also watch this news on YouTube