Friday, May 09, 2025

आखिर क्यों हो रहा है, दुर्घटना कौन हैं इसका जिम्मेवार ?


आज की मुख्य समाचार , बिहार न्यूज़16 के मुख्या संवाददाता अजय कनौजिया का मुख्या समाचार पश्चिम चम्पारण , मैनाटाड में हुई बहुत बड़ी दुर्घटना , दो युवक बाइक से जा रहे थे , अपने रिश्तेदार के यहाँ तभी घटी ये घटना |मैनाटांड़ थाने के रामनगरी ग्राम में मोटरसाइकिल चालक के द्वारा ग्रामीण को मारी ठोकर यह घटना दिनांक 17 /6 /2024 को शाम 4:30 की है|मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, दोनों व्यक्ति भरभरवा निवासी हैं मोटरसाइकिल चालक का नाम प्रफुल्ल अंसारी उम्र 19 वर्ष तथा पीछे बैठने वाला सवारी का नाम रिजवान अंसारी उम्र 22 वर्ष है ,मोटरसाइकिल चालक अपने रिश्तेदार किया हां बास्ठा गांव में जा रहे थे उसी क्रम में मैनाटांड़ थाना से आगे रामनगरी गांव के मोड पर चालक अपना संतुलन खो बैठा और अचानक अनिल कुमार कुशवाहा को रौंध डाला उम्र मात्र इनका 18 वर्ष है पिता मनोहर प्रसाद कुशवाहा है ,पीड़ित व्यक्ति को मैनाटांड़ थाना प्रभारी के द्वारा इलाज के लिए अपने सरकारी गाड़ी से मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक चिकिस्ता की गई , और उचित इलाज के लिए बहार के लिए रफेर कर दिया गया | Also watch this news on YouTube