Loading
बाइक पर चार बच्चे को हुई बहुत बड़ी घटना संत जेवियर इंटर कॉलेज के और इमलियालोटा के बीच एक बाइक पर चार बच्चो ने तेजी गति से जा रहे थे तभी ओ अपना बैलेंस खो दिए और बहुत बड़ी हादसा हो गई जिसमे बताया जा रहा है की मानपुर के चौहट्टा पंचायत के कमलानगर के निवासी रमाकांत महतो के पुत्र राहुल कुमार ने जिसका उम्र 12वर्ष का था वो अपने घर के लोगो से छुपकर घर से गाड़ी लेके मेला देखने जा रहा था रही उसी के गांव के नाजमुदिन अंसारी के पुत्र गुलाब अंसारी जो 10वर्ष के है और उनके साथ करमुलाह मिया के पुत्र अब्दुल मिया जो 10वर्ष के था जो बता रहे है लोग की हम चारो लोग ने एक गाड़ी पर बैठ कर मेला देख कर आ रहे थे तनी राहुल कुमार जो गाड़ी चला रहे था ओ तेजी गति से लगे चलाने और गाड़ी का बैलेंस खो दिए ,, बिहार ब्यूरो शेषनाथ कुमार Also watch this news on Youtube