Sunday, December 22, 2024

नेपाल सीमा से सटे मिट्टी में दफन दो युवकों का शव बरामद


भंगहा थाना क्षेत्र के नगरदही गांव से सटे नेपाल के पांडेपुर के नदी के किनारे से मंगलवार को नेपाली पुलिस ने मिट्टी में अलग-अलग दफन दो युवकों का शव बरामद किया है युवकों की उम्र 32 साल और 42 साल है सब दो से तीन दिन पुरानी प्रतीक हो रहा है शव की पहचान नहीं हो सकी है सीमा से करीब 50 मीटर की दूरी पर नेपाली क्षेत्र में दोनों शव एक दूसरे से करीब सौ मीटर की दूरी पर मिट्टी से अलग-अलग दफनाया गया था पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया सूचना मिलने पर भागहा के एसएचओ और नगरदही एस एस बी के जवानों ने मौके पर मौजूद हो गया है और शव को अपने कब्जे में ले लिए लेकिन नेपाली क्षेत्र होने के कारण नेपाल के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए शव के साथ दफन है उसके साथ एक बैग मिला और बैंक से धंधा विद्या की कुछ पुस्तक और रुद्राक्ष मिली और चूड़ी भी मिले और कुछ नेपाली नोट भी मिले लेकिन नेपाली पुलिस और इंडिया पुलिस को शाक होने लगा कि कुछ तंत्र विद्या के कारण दोनों युवकों का मौत हुआ है डायरी डायरी मिलने पर डायरी में लिखो रामनरेश शर्मा का नाम आया है लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है कि और बता रही है कि रामनरेश शर्मा की बॉडी है पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनरेश शर्मा तांत्रिक है इस बारे में नेपाल पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8:00 कुछ बच्चे खेलते हुए बॉर्डर की ओर गए तो उसे यारों द्वारा मिट्टी उधड़ने के बाद डेड बाड़ी निचोड़ से देखा बच्चों ने इसकी जानकारी नेपाल के ग्रामीणों को दी कुछ ही देर में मिट्टी में शव दफन होने की सूचना चारों ओर फैल गई देखते ही देखते लोगों की भिड़ उमंग गई भंगहा के थाना अध्यक्ष राहुल कुमार मांझी ने बताया है नेपाल सीमा के बॉर्डर पर शव मिला है यह शव नेपाल के युवकों का प्रतीक हो रहा है बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on YouTube