Sunday, December 22, 2024

मैनाटांड़ प्रखंड :– बिरहा पचमवा सुन सान रास्ते में , हुई एक व्यक्ति की बेहोसी हालात मे पेहचान जीनका नाम है। १


मैनाटांड़ प्रखंड से मो. मासूम रेजा की रिर्पोट:– मैनाटांड़ प्रखंड के पचामवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो एक बहुत ही सुनसान रास्ता होकर निकलता है। जो बीरहा नदी सहनौला के रास्ते में पड़ता है। उसी रास्ते से एक व्व्यक्ति जा रहे थे । कुछ बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और हथियार के नोक पर व्यक्ति की बाइक , मोबाइल फोन,पैसा आदि सब छीन लिया । ग्रामीणों का कहना है की बिरहा –पचामवा रास्ता ये सुरक्षित रास्ता नही है , ग्राममिनो का कहना है की प्रशासन को इस रास्ते पर ध्यान देना चाहिए।जो व्यक्ति बेहोसी के हालत में पाए गए उनका नाम है अली अहमद शेख,पिता –कमरूदीन शेख , घर – पिपरा ,वार्ड no 12 , पोस्ट ऑफिस –बरगजवा , पश्चिम चंपारण बिहार पिन कोड –845451 । ये बेहोसि के हालत पाए गए आज दिनाक 6/09/2023 । रिपोर्टर मो. मासूम रेजा का कहना है की जब ये अली अहमद शेख को देखे तो ये बेहोश के स्थिति में थे । कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पानी पिलाया और होश में लाने का प्रयास किया। वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले। लिंग निचे दिए गए हैं। My official youtube channel link :- My Twitter id 🆔 :- जनहित में जारी:– कोई भी व्यक्ति अपने घर बाहर निकल रहे है वो कृप्या अपने साथ अपना कोई भी पहचान पत्र लेके निकले। किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने नजदीकि थाना को सूचना दे । धन्यवाद। Also watch this news on Youtube