Sunday, December 22, 2024

डॉ. खुशबू कुमारी ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, महिलाओं के मतदान व्यवहार पर किया विश्लेषण


पटना जिले के धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा गांव की डॉ. खुशबू कुमारी, पिता श्री राजेश कुमार शुक्ला (पन्नालाल) और माता श्रीमती प्रेमलता सिंहा की सुपुत्री, ने जुलाई 2024 में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। अपने गांव विजयपुरा की पहली बेटी के रूप में इस उपाधि को प्राप्त करने वाली डॉ. खुशबू ने बिहार " विधानसभा चुनाव 2020 में महिलाओं के मतदान व्यवहार मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विशेष संदर्भ में एक विश्लेषण " किया है। यह शोध कार्य उन्होंने प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया है। डॉ. खुशबू का प्रारंभ से ही सपना रहा है कि वे एक प्रोफेसर बनकर समाज, विशेषकर महिलाओं के बीच शिक्षा का प्रसार करें और उनमें जागरूकता का संचार करें। अपनी शिक्षा यात्रा में उन्होंने नंदकेश्वर उच्च विद्यालय, बहरामपुर से प्रारंभिक शिक्षा, मगध महिला कॉलेज, पटना से स्नातक, और पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके उपरांत, मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय, पटना से बी.एड की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वे मधुबन ब्लॉक स्थित बंजारिया स्कूल ( पूर्वी चम्पारण ) , प्लस टू (11th , 12th , बी.पी.एस.सी शिक्षिका ) के राजनीति विज्ञान की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. खुशबू कुमारी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य छात्रों, विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। उनके इस शोध कार्य से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी और मतदान व्यवहार के प्रति जागरूकता को नया दृष्टिकोण मिलेगा। बिहार न्यूज़ 16 के लिए हेड एवं चीफ एडिटर बी. कुमार की रिपोर्ट | Also watch this news on Youtube