Friday, May 09, 2025

पश्चिम चम्पारण : - मैनाटॉड प्रखण्ड - रामपुर पंचायत स्थित मिशन इमिलिया टोला महायज्ञ का समापन समारोह : - (मुख्य अतिथी डा० शेषनाथ कुमार )


श्री श्री 108 श्री महायज्ञ पूर्णाहुत कार्यक्रम । इस महायज्ञ लगने की एक बहुत ही दिलचस्प एवं दैव्य कहानी है। इस महायज्ञ के बारे में जानने से पहले इसकी इसकी भौगोलिक दशा और दिशा जानने की प्रयास करते हैं । महायज्ञ जहाँ सम्पन हुई है इसकी उतर में संत इंटर कालेज मिशन दक्षिण पश्चिम बिरहा नदी पूर्व में इमिलिया टोला उपस्थित है। इस महायज्ञ की शुरूआत 1 अक्टूबर 2023 शुरू हुई थी , और आज 9 अक्टूबर 2023 को पूर्णाहुत हुई है। इस महायज्ञ की अध्यक्ष मुक्तीनाथ उर्फ अल्टर बाबा है , इस महायज्ञ की कार्य संचालन बाबा सहीत बुद्धेश्वर फौदार तथा समस्त ग्राम वासी है। आज इस महायज्ञ का पूर्णाहुत कार्यक्रम सम्पन हुई . जिसका मुख्य अतिथी चौहट्टा निवासी डा० शेषनाथ कुमार शर्मा है ( हेड ब्यूरो ऑफ बिहार ) I महायज्ञ के अध्यक्ष एवं संचालन समिती मुक्तिनाथ उर्फ अल्टर बाबा के द्वारा डा० शेषनाथ कुमार शर्मा को अंग वस्त्र द्वारा समान्नीत किया गया । इनके साथ-साथ कुछ और चर्चित चेहरे को सम्मानित किया गया :- चौहट्टा - निवासी : - मुकेश कुमार यादव चौहट्टा निवासी विनोद सिंह , रामपुर निवासी मुखिया मुन्ना दुअरिया , राहुल कुमार, उमेश कुमार आदी व्यकित को इमिलिया टोला के इस पावन धरती के इस पावन मंच पर सबके चहेते बाबा मुक्तीनाथ उर्फ अल्टर बाबा के द्वारा सम्मानीत किया गया। Head Buiro Of Bihar Dr. S Kumar 💐 Cheif Editor B Kumar 💐 Also watch this news on Youtube