Loading
बिरांची मे माँ दुर्गा नवरात्रि मे लगी बहुत बड़ा मेला मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंचि बाजार में मां दुर्गा का मूर्ति बनाकर वहां बहुत प्रकार के खेत तमाशा दिखाई जा रही है आज कन्या कुंवारी खिलाने के बाद बहुत बड़ा आरती और पूजा करते हुए जो वहां पर आए हुए मुख्य अतिथि खुर्शीद आलम उर्फ अफरोज आलम जो पूर्व विधायक थे आज वह जाकर और वहां के आर्थि में भाग लिए थे और वहां के लोगों से मिलते हुए बोले की आज हमारे वीरांची में मां दुर्गा का मूर्ति बनाकर यहां के लोगों द्वारा पूजा की जा रही है यह हर साल मूर्तियों को रखी जाती है इस मूर्ति के रखने के बाद हां मेला का भी आयोजन होता है यहां दूर-दूर से लोग आते हैं देखने ऐसे यहां के कुछ मुख्य लोग भी हैं जो जाने-माने लोगों है जैसे डॉक्टर हरी डॉक्टर गोपाल अन्य लोगों द्वारा इसमें भाग ली गई यहां की युवाओं के द्वारा आये लोगो एवं औरत लड़कियों को रक्षा करते हुवे और आये लोगो को प्रसाद खिलाते है लोग ये मेला बहुत सदियों से लगाते आ रही है बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube