Sunday, December 22, 2024

बिकलांक बन के गाँव मे भीख मांगते हुवे सतर साल के राजेश्वर दुबे


बिकलांक बन के गाँव मे भीख मांगते हुवे सतर साल के राजेश्वर दुबे साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ गांव के निवासी बैद्यनाथ दुबे के पुत्र राजेश्वर दुबे जो 70 साल के होते हुवे भी उनका आर्थिक स्थिति खराब है जो दोनों पैर से चल नहीं पाते है राजेश्वर दुबे का कहना है कि मेरा आर्थिक स्थिति बहुत खराब है हमको खाने के लिए नहीं था तो हम गांव का चंदा और भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं और हमको देखने के लिए कोई नहीं है जो आप किसी किसी के घर मांग कर हम खाते हैं अपना इलाज करने के लिए हम लोगों से चंदा मांगते हैं हमें मुखिया और विधायक या किसी भी नेता के द्वारा किसी प्रकार के सहयोग नहीं मिली है हम Sare लोगों से यही कहना चाहते कि हमें कुछ मदद करें सहयोग करें कि हम अपना जीवन बिता सके बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube