Sunday, December 22, 2024

बिहार राज्य में 1288 नए दरोगा की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है गृह विभाग ने 1288 पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है । जिसमें 35% महिला अभियार्थी है।


पटना :– बिहार न्यूज़16 ! बिहार राज्य में 1288 नए दरोगा की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है गृह विभाग ने 1288 पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है । बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय मंगलवार तक बिहार पुलिस और सेवा आयोग की नियुक्ति के लिए सूचना भेज देगा इसके बाद आयोग के स्तर पर विज्ञापन विज्ञापन होगा । DGP Jitendra Singh Gangwar ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि गिरी विभाग से आरक्षण रोस्टर स्वीकृति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू होगी। जिसमें कुल पद 1288 होंगे लेकिन इसमें 13 खेल कूद के कोटे से होंगे बाकी 1275 पद पर नियुक्तियां होगी। 1288 में से 35% महिलाओं के लिए अर्थात 455 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए होगी तथा शेष 833 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होंगे। 1275 के बहाली के अधिसूचना 24 घंटे के अंदर आयुक्त को भेज दी जाएगी आयोग के विज्ञापन में बहाली की शर्तों का उल्लेख निम्नलिखित प्रकार के होंगे! #– 455 महिलाए और 13 खेल कूद कोटा। #– आरक्षण रोस्टर पर मोहर लगाई गृह विभाग ने । Also watch this news on Youtube