Tuesday, January 27, 2026

महा मृत्युंजय यज्ञ के जगसला को सार्धांजलु ने लगाई 108बार फेरा


आज सुबह 8 बजे प्रातः काल जग कर इमलियाटोल में महायज्ञ के जगसाला को लोगो ने 108 बार भावर लगाते हुए जयकारा लगा कर पूजा कर रहे हैं जिसमे अनेकों जगह से लोग आकर अपना मनुकमनाए को जताते हुए भावर लगा रहे है वहा मावजूद पण्डित जी लोग ने बता रहे है की यहां आए सभी भक्त अपने ए इच्छा को भगवान से प्रार्थना कर रहे है की हमारी सभी इच्छा पूरी हो जाए और इस यज्ञ का सचिव अल्टर बाबा उर्फ मुक्तिनाथ बाबा ने सभी सार्धांजलू लोगो के लिए कराई हवन कुंड और सभी सार्धांजलू लोग ने मिल कर की हवन कुंड पूजा ,, बिहार ब्यूरो शेषनाथ कुमार Also watch this news on Youtube