Loading
भंगहा थाना क्षेत्र के अग्निशमन सेवा के लिए विनय राज सभी थनाओं अंतर्गत घूम-घूम के स्कूल और घरों में और सरकारी अस्पतालों में गैस सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट की बचाव के लिए आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए गैस फायर को रखने के लिए बात बता रहे हैं किचन में हमेशा सिलेंडर में सीधा खड़ा रखें जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद स्टॉव वल्प से ही बंद करें यह सब सुझाव देते हुए विनय राज और उनके साथी मनोज कुमार ने सभी घरों एवं अस्पतालों और सरकारी स्कूलों को गैस से बचाव के लिए घूम घूम कर लोगों को बताते रहे जैसे विनय राज ने बताया कि खाना बनाते समय गर्म बर्तन को पल्लू से नहीं पकड़े चूल्हे पर उबलते हुए चाय दूध आदि को छोड़कर किचन से बाहर न जाए खाना बनाते समय एक बाल्टी मग के साथ पानी भरकर अवश्य रखें किचन में एक सूती कपड़ा हमेशा भिगोकर रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके यह सब बात बताते हुए बिना राज और उनके साथी मनोज कुमार ने लोगों को जागरूकता करते हुए बिहार अग्निशमन सेवा लोगों को करते रहे बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on YouTube