Loading
मैनाटांड क्षेत्र के चौहाट्टा पंचायत में ग्रामीणों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण की मूर्तियां मंदिर मे रख के उनके जन्मदिन मनाया और आज द्वितीय दिन उनका पूजा करते हुए चौहाट्टा निवासी विनोद सिंह और गाँव के लोगो ने बताया की 5 दिन रखने के बाद छठवा दिन मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा और धूमधाम से मेला का आयोजन किया जाएगा और इसमें अनेक प्रकार के खेल तमाशा आएंगे लोग लोग यहां दूर-दूर से आते हैं और यहां का मशहूर जो तू मां बाबा का मंदिर है तो यहां जो मन्नत माना जाता है वह पूरा होता है यहां पर लोग अपना मन्नत पूरा करने आते हैं और यहां के मेला के आनंद लेते हैं और विनोद सिंह का कहना है कि हम लोग प्रतिवर्ष से कृष्ण जन्माष्टमी पर दो-तीन कृष्ण की मूर्तियां रखते हैं और मेला का आयोजन करते हैं गुर्जर महतो द्वारा रात में अनेको कलाये दिखाते है और उनके और उनके सभी टीम मिलकर कृष्ण लीला के पाठ खेलते हैं लोग ग्रामीणों को अपना कला दिखाते हैं लोग सही छठवें दिन मूर्ति को विसर्जन करके और उसी दिन मेला लगता है जो दिनांक 1/9/2024 को मेला लगेगा बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट । Also watch this news on YouTube