Loading
पश्चिम चम्पारण :– मैनाटांड़ ब्लॉक के रामपुर पंचायत के , उतर दिशा में स्थित पचरौता SSB कैम्प द्वारा चलाया गया यात्रा । आइए इस यात्रा के बारे में थोड़ी जी जानकारी प्राप्त कर लेते है । नीचे पड़ने से पहले youtube पर जा कर हमारे न्यूज चैनल ( @biharnews16 ) को सब्सक्राइब लाइक और शेयर जरूर करें आपका धन्यवाद। आज प्रातःकाल दिनक 23/09/2023 , 44 वाहिनी बटालियन के द्वारा निकाली गई एक कलश यात्रा , इस कार्यक्रम का नाम है ," मेरी माटी मेरी देस " । इसके अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महोत्शाव में हमारे आदरणीय फादर सीबी एंथोनी , जो संत जेवियर इन्टर कॉलेज के प्रिंसिपल जो अपनी भूमिका इस कार्यक्रम निभाई , फादर सीबी एंथोनी के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे ने भी फादर का साथ दिए। हमारे देश के वीर जवानों के द्वारा निकाली गई अमृत महोत्सव का में उद्देश्य है की अपनी मिटी अर्थात अपनी धरती मां की रक्षा करे । सभी ग्राममिनो ने फादर सीबी एंथोनी के साथ एक कलश मैं मिटी डाली। इसका मतलब यह हैंकी हम सभी ग्रामीण एक साथ है । और जरूरत पड़ी तो हम सभी नागरिक अपने वीर जवानों का साथ देंगे। मेजर , एवं उनके कंपनी अर्थात बटालियन ने सभी DJ ढोल सहनाई के साथ ये कलस यात्रा निकाली ' बच्चों ने हाथ में लिए तिरंगा शहनाई के साथ अभिवादन करते हुए उन्होंने कलश यात्रा को सम्पंन किय । एक बार जोर से बोले भारत माता की की जय । उपरोक्त किसी भी प्रकार की त्रुटी हो उसके लिए क्षमा प्रार्थी । विशेष जानकरी प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए लींक को टच करे। Also watch this news on Youtube