Sunday, December 22, 2024

आखिर क्यों एक भी वोटर नही गए पोलिंग बूथ पर, जाने वहा की आंतरिक रहस्या


मैंनाटाड. प्रखंड के बौद्ध बारवा बूथ संख्या 74 पर वोट बहिष्कार बौद्ध बरवा बूथ संख्या 74 पर एक भी मतदाता नहीं वहां के लोगों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं मौके पर मौजूद नरकटियागंज डीसीएलआर आंचल पुलिस निरीक्षा सरफराज अहमद प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे लेकिन कोई मतदाता नहीं आ रहे वोट देने आखिर क्यों वोट नहीं दे रहे हैं इसका कारण क्या हो सकता है या तो हमारे नेताओं की कुछ कमियां होगी जिसके कारण से लोग में वोट देने अपना नहीं आ रहे हैं । ये सूचना वहा की ग्रामीण के द्वारा दी गई है। बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार शर्मा Also watch this news on YouTube