Loading
भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड गांव के वार्ड न 2 के मेन रोड पर एक नाली टूटने से लगी पानी की जमाव जिसे उस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को बहुत सी परेसानिया को झेलनी पड़ रही है और वहा के मुखिया (आतुर रहमान ) और वार्ड सदस्य (मुन्ना कुमार ) ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है ! धूमाटांड के ग्रामीणों के कहना है की हमारे विधायक (बीरेंद्र कुमार गुप्ता ) और जिला परिषद (झुनु कुमार सिंह) आप लोगो से यही कहना है की आप लोग हमारे भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड गांव के मेन रोड के नाली और रोड को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करे ! बिहार ब्यूरो :– शेषनाथ कुमार Also watch this news on Youtube