Loading
बेहरा गाँव के लोगो द्वारा निकाली गई माँ दुर्गा का डोली बेहरा गाँव के वार्ड न :बारह के सभी ग्रामीणों द्वारा माँ दुर्गा की डोली सजाकर बहुत दूर तक बारात जैसा गीत गाते हुवे पुरुष एवं महिला लड़का लड़की एक साथ मिलकर नाचते गाते बेल पतई के रसम करते हिवे बेलपतर तोड़ने प्रमोद शर्मा जी के द्वार पर बैंड बजा के साथ बेलपात्र तोड़ते हुवे लोग माँ दुर्गा का आँख खुलने का इंतजार मे है लोग जो आज सतावे दिन बेलपतर के तोड़ाई का रसम होता है शाम के समय माँ दुर्गा का आँख खुलता है यही बताते हुवे बेहरा के ग्रामवासी लोग एव संतोष शर्मा ने बताये की हमारे गाँव के लोग प्रतिवर्ष नवरात्रि के सत्तामी के दिन माँ दुर्गा का डोली बैड बजा के साथ निकाल के बेलपतर का रसम किया जाता है और शाम मे माँ का आँख खुल जाता है मुख्य संवादाता डॉ एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube