Saturday, July 05, 2025

बिहार: इनरवा से तस्करी के 15 मवेशी जब्त


इनर्वा पुलिस ने अहले सुबह तस्करी के नियत से नेपाल ले जा रहे मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया गया है इधर पुलिस को देखकर तस्कर भागने में सफल रहे तो थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सूचना मिली की तस्करी की नीयत से मवेशियों को नेपाल ले जाया जा रहा है तभी उन्होंने पुलिस वालों के साथ नाका लगाया उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए सक्रवाल गांव के समीप में से 15 मवेशियों को जप्त किया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार दो तस्करों को निशक्त कर लिया गया है दोनों तस्करों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है जटमावेशी को भवानीपुर फाटक शाप दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई पुलिस बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on YouTube