Loading
लालबाबू दास ग्राम जबदी पोस्ट घोड़पकड़ी थाना भंगहा पश्चिमी चंपारण प्रखंड मैंनेतांड के स्थाई निवासी जो 12 आदमी के ग्रुप लोन लेने के बाद एक औरत जिनका नाम आसमान खातून पति का नाम इस्लाम मिया जो जाब्दी निवासी है जो 12 आदमी के सम दोनों उठाकर सभी पैसा लेकर अपना घर बंद करके गांव छोड़कर बाहर भाग गए समूह लोन वाला लोन के पैसा लेने के लिए वह 11 आदमी को परेशान कर रहा है तुम्हारा आदमी परेशानियां उठा रहे हैं जिसमें लालबाबू दास सबसे ज्यादा परेशान होकर कर्ज लेकर और अपना जमीन बेचकर समूह का लोन भर रहे हैं आसमा खातून के पुत्र अफरोज आलम झगड़ा करने के लिए तैयार है समूह के सभी लोगों से औरत को ढूंढ रहे हैं लेकिन वह औरत बहुत जून का कोई पता नहीं तो समूह की सलीम लोगों का कहना है कि हमारे लोन को माफ किया जाए नहीं तो उसे औरत आसमा खातून को ढूंढा जाए अन्यथा हम लोन नहीं भरेंगे यही उन लोगों का कहना है और उस समूह के कुछ पेपर और डायरी लोगो के पास है मुख्य संवाददाता बिहार ब्यूरो डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube