Saturday, July 05, 2025

जनसँख्या जागरूकता दिवस ( ११ जुलाई )


आज की मुख्या समाचार बिहार न्यूज़ 16 की जिला रिपोर्टर अजय कौनिजिया का | आज दिनांक 11 /7 / 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र mainatand के प्रांगण में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता दिवस मनाया जाना है तथा प्रभारी महोदय की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया प्रभारी महोदय के द्वारा सभी फर्स्टलेटर सभी आशा को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क पहुंचने का निर्देश दिया गया है ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन संबंधित सभी स्थाई व अस्थाई साधनअपने का निर्देश दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी डॉक्टर विजय चौधरी मनेजर बीसीएमएफबी काउंसलर तथा जिला के सभी लोग पिरामल से अभिनव कुमार रवि रंजन कुमार के द्वारा सभी फर्स्ट लेटर एवं आशा को परिवार नियोजन संबंधित प्रशिक्षण दिया | Also watch this news on YouTube