Loading
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लगी ग्रामीण मेला मैनाटांड के चौहट्टा पंचायत के चौहट्टा गांव शिव मंदिर मे में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 11/9/2023सोमवार की सुबह मेला लगी है जिसमे अनेकों खेल का सामाग्री जैसे कीडांसिंग झूलाबड़ा वाला झूला मूविंग झूला मूविंग डाउन झूला मौत का कुआंऔर लाखों में आईनाच प्रोग्रामऔर बहुत सारा लोगो का भीड़ उमड़ा है यह मेला कृष्णा भगवान के छठे दिन लगता हैं और यह मेला केवल एक दिन का ही लगता है इस मेला को देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हुए है इस मेला को चौहट्टा के सभी ग्रामीणों के सहयोग से लगाया गया है इस मेला का विशेष महत्व है की एक साल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व आता है और कृष्ण भगवान का मूर्ति रखा जाता है और उसको पांच दिन तक रखा जाता है और छठावे दिन विसर्जन कर मेला का आयोजन किया जाता है जन्माष्टमी क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण और भाव तरीका से मनाए जाने वाले एक पाव है जिसमें हमारे धरवाड़ क्षेत्र के लोगइसको बहुत ही भाव तरीका से मनाते हैंअपने सगे संबंधियों को बुलाते हैं और घर में भव्य तरीका से पकवान बनते हैं लोग को खिलाते हैं बेटी वालों को बुलाते हैं और उन्हें कपड़े आदि वस्त्रदान करते हैं यह मेला पश्चिम चंपारण के मैनाटांड ब्लॉक के ग्राम पंचायत राज चौहट्टा में भव्य तरीका से आयोजन 11/09/2023 को किया जा रहा है|