Loading
आज संत जेवियर मिशन इन्टर कॉलेज रामपुर में बड़ी हर्षोल्लास के साथ 75 वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय फा० सेवी अन्धोनि SSB कमांडेंड अतुल तिवारी, भंगहा थाना प्रभारी नवीन कुमार एंव मुन्ना मुखिया, उमेश जी और अन्य सदस्य हमारे विद्यालय प्रांगण में आमंत्रित हुए। मुख्य अतिथि SSB कमांडेंड अतुल तिवारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मुख्य अतिथि के दो शब्दों के द्वारा बच्चों को अपने देश के प्रति प्रेम और सेवा भाव करने की मार्ग दर्शन दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फा० सेवी अन्धोनि ने अपनी देश भक्ति को एक सुन्दर सा गीत के द्वारा प्रदर्शित किये। बच्चें चार टोलों में बॅट कर अपने विद्यालय की सुन्दर सी छवी को परेड के माध्यम से और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा दिखायें। बच्चों के द्वारा देश के हित में शपथ भी लिया गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर फुटबॉल मैच का भी आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। --------🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳Chief Editor B Kumar 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳Head bureau of Bihar :- Dr S kumar Also watch this news on Youtube