Loading
पश्चिम चंपारण ( बेतिया) मैनाटांड़ प्रखंड:– ॐ श्री श्री १०७ श्री गणेशाय नमः, एतेत बहुत हर्ष एवं उल्लास की बात है कि प० चम्पारण के मैनाटॉड प्रखण्ड के रामपुर पंचायत के मिशन इमिलिया टोला मे एक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ' यहाँ पर यज्ञ कराने का एक विशेष बात है . इमिलिया टोला निवासी जिनका नाम है बुद्धेश्वर फौदार उन्होंने आज से तीन साल पहले सपना देखे कि पवन सुत हनुमान जी उनके सपना में आये और उनसे बोले वत्स क्या तुम मेरी मंदीर की स्थापत्य करा सकते हो अपने ग्राम में ' ' तब से बुद्धेश्व र फौदार बहुत ही चितिंत रहने लगे की आखिर मै कैसे मंदीर बनवा सकता हू। मै तो बहुत ही असहाय व्यकित हूँ । उन्हे चिंता सताने लगी । इन्होंने गाव के दक्षिण पश्चिम दिशा में एक खाली जगह है वही पर इन्होंने एक पीपल के पौधा लगाये और वहाँ पा एक छोटी सी घास-फुस की एक मंदी र का निर्माण स्वतः किये ' फिर भी इनके मन को शान्ति नही मिली ' । तब मे चौहद्वा ग्राम पंचायत स्थित कमलानगर के महामहीम साधुओ में श्रेष्ठ मुक्तीनाथ उर्फ अल्टर बाबा से इन्होने संर्पक साधा । उन्होने अपनी सारी विती हुई विर्तांत कहानी बताई । तब बाबा ने बड़ी गौर से इनकी सारी बाते जुनी और उन्होने बोला कि आपकी मनोकामाना पूर्ण होगी ' मंदीर भी बनेगा और यहाँ प र महायज्ञ भी होगी। तभी से यहां पर सारा प्रयोजन शुभारंभ हो चुका है । कलश जल यात्रा 01/10/2023 दिन रवीवार को है । ये महायज्ञ कुल 9-10 दिन तक चलेगा । यहां पा नासिक से कथावाचक लोक पधार रहे है बकुलहर से भी सनातम धर्म के प्रख्यात पंडीत जी लोग पधार रहे । इस महायज्ञ में मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें मौन का कुआ . ब्रेक डांस झुला बड़ा वाला झुला मूविंग झुला। एवं तरह तरह की दुकाने लगेगी । हम सभी बिहार न्यूज़16 (Bihar News16) के सभी टीम सदस्य बाबा मुक्तिनाथ उर्फ अल्टर बाबा को बहुत बहुत धन्यवाद करते है । की उन्होंने हमारी तीम को सादर आमंत्रित किए । इन सभी पर वीडियो देखने के लिए हमारे News channel पर जाए ' जीसका लींक नीचे दिया गया है । Youtube channel. :- @biharnews16 Cheif Editor:- B Kumar Head Buiro of Bihar:- Sheshnath kumar Also watch this news on Youtube