Tuesday, January 27, 2026

मानपुर थाना क्षेत्र के चौहाट्टा गांव के


मानपुर थाना क्षेत्र के चौहाट्टा गांव के बच्चियों द्वारा रखी गई झिझिया चौहाट्टा पंचायत के चौहाट्टा के ग्रामीण बच्चों द्वारा कलश झिझिया को नौ दिन तक रख कर गावो के सभी गली रोड घूम घूम कर झिझिया गीत गाकर पुराने पारम्परिक तरीके से अभी तक सभी लोगो को उजागर करते हुवे लोगो को गीत सुनाती हुवे कलश को घुमाती हुई झिझिया को पानी पिलाकर फिर दीप जलाकर रख देती है लोग और नौवे दिन लोगो से चंदा मांग कर फिर झिझिया को बिसार्जित कर लोगो को मिठाई खिलाती हुई अगले साल की इंतजार मे रहती है लोग संवाददाता डॉक्टर एस कुमार की रिपोर्ट Also watch this news on Youtube