Loading
गौरवपूर्ण बिहार के गौरवशाली लोहार बन्धुओं, आप सभी को सादर नमस्कार! आप सभी जानते है कि बिहार में लोहार मूल जाति है। किन्तु, हमारी जाति को बिहार सरकार हो या केन्द्र की मोदी सरकार दोनों ही हमारे मौलिक अधिकार को गेंद समझकर खेल रही है। केन्द्र की सरकार मूल जाति लोहार को लोहारा समझकर हमें अनुसूचित जन जाति के रूप में आरक्षण का लाभ वर्षों से नहीं देना चाहती है। वहीं बिहार सरकार मूल जाति लोहार को अनुसूचित जन जाति नही मानकर कमार (लोहार, कर्मकार) समझकर बार-बार अतिपिछड़ा के आरक्षण का झुनझुना हमलोगों का पकड़ा देती है। बिहार में कराये गये जातीय गणना में भी बिहार सरकार द्वारा कोड क्रमांक 13 कमार (लोहार, कर्मकार) एवं क्रमांक 177 (लोहारा, लोहरा) का सूची जारी किया गया जिससे हमारी मूल जाति लोहार को ही समाप्त कर दिया गया ताकि आरक्षण के लाभ से यह समुदाय हमेशा के लिए वंचित हो जाये। किन्तु, बिहार सरकार की यह गंदी सोंच को समझकर हम लोगों ने जाति गणना का बहिष्कार किया जिसका समर्थन आप सभी बिहार के लोहार भाईयों ने मिलकर किया। अतः आप सभी को एक जुट होकर चट्टानी एकता को दिखाने का समय आ गया है। उक्त मांगों को लेकर गाँधी मैदान में रैली करने का संकल्प लिया गया है। इसी की तैयारी हेतु लोहार संवाद यात्रा पूरे बिहार में दिनांक 19.09.2023 से 27.09.2023 तक किया जा रहा है। आप सभी अपने-अपने जिले में रूट के हिसाब से तैयारी कर लोहार संवाद यात्रा का पुरजोर सर्मथन करें। ताकि अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकार द्वारा लोहार जाति का आरक्षण सुनिश्चित हो। इस कार्यक्रम की सफलता आरक्षण के अवरोध को मिटायेगा और पुनः आरक्षण का लाभ प्राप्त कर अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा। जय लोहार!! जय बिहार !! आयोजक : लोहार संघर्ष मोर्चा, बिहार उमेश कुमार विश्वकर्मा 7004610771 Also watch this news on Youtube