Sunday, December 22, 2024

चंपारण की लाल फिर की धमाल ?


योगापटी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत के पटखौली गांव निवासी निवासी और जोगापट्टी प्रखंड के नि वर्तमान प्रमुख श्री भरत प्रसाद साहू जी के सुपुत्री सृष्टि गुप्ता जी को si दारोगा पद पर चयन हुआ है। जिसको सम्मानित करने के लिए तैलीक साहू जन कल्याण समिति पश्चिमी चंपारण बेतिया के जिला अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, और नरकटियागंज प्रखंड के भाभटा पंचायत के वर्तमान बीडीसी और साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष भाई धनी लाल जी, नरकटियागंज पूर्व उपमेयर प्रत्यासी भाई सरवन साहू जी, और समाजसेवी शिक्षक श्री शेषनाथ सर ,ने सृष्टि गुप्ता को बुके,डायरी, कलम,अंग वस्त्र के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। साथ-साथ बहुत बहुत बधाई उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामना ।💐 Also watch this news on YouTube