Loading
मैं अमित शर्मा उर्फ विजय शर्मा, पिता रूपनारायन शर्मा, उम्र 37 वर्ष, ग्राम बेलबनिया, पोस्ट भालुवहिया, थाना मैनाटांड़ का स्थाई निवासी हूं। मैं अपने दोनों नामों से जाना जाता हूं। मेरे नाम से आधार कार्ड बना है, जिसका नंबर 6819 6936 3816 है, और इस पर अमित शर्मा नाम अंकित है। इस आधार कार्ड की तथ्गा मेरे सपथ पत्र की प्रमाणिकता वकील आर.के. श्रीवास्तव की देखरेख में नरकटियागंज अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा की गई है। इसकी सत्यता मुझे नोटरी पब्लिक और कार्यपालक दंडाधिकारी (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) द्वारा प्राप्त हुई है। जिसकी सपथ पत्र सख्या 20436 / 278 हैं | मैं अमित कुमार और विजय कुमार दोनों मेरा ही नाम हैं , इसकी सत्यता मैं कोर्ट से करा लिया हु , मैं सपथ पत्र अपने उपरोक्त दोनों नामो में आये भिन्ता को स्पस्ट करने के सन्दर्भ में सपथ पत्र बनवाया हैं जिससे क़ानूनी तौर पर इस दोनों नामो की पुष्टि हो सके | अंततः मैं अमित शर्मा पुनः सपथ पूर्वक बयां करंता हूँ इस सपथ पत्र में दी सारी बाते मेरी जानकारी में सही और दुरस्त हैं | यह जानकारी बिहार ब्यूरो से डॉक्टर एस कुमार के साथ साझा की गई हैं | Also watch this news on Youtube