Loading
रामपुर मिशन के संत जेवियर इंटर कॉलेज में फादर सीबी एंथोनी और पूरे कॉलेज की शिक्षक द्वारा बाल मेला का आयोजन आज ( 02/12/2023 ) शनिवार के शाम 5 बजे से हो रहा है जिसमे हमारे माननीय विधायक बीरेंद्र गुप्ता जी मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे है ,और हमारे भंगहा थाना के प्रभारी प्रभारी नवीन कुमार यादव जो कॉलेज के कार्यकर्मों में कोई बाधा उतपन न हो | वे अपनी पूरी बटालियन समेत , सभी गार्ड एवम पुलिस अधीक्षक को कॉलेज के चारो तरफ तैनात किए जाएंगे , सुरक्षा की पूरी चक चौंध ब्यावस्था किया गया है , इस वेवस्था का मुख्य कारण है की यहा पर बहुत सारी बछिया भी पद्ति है इनकी सुरक्षा की मद्यानजर रखते हये ये सारी वेवस्था किया गया है जिससे समाज मे कोई असतवेवस्था उतपन न हो | और इस बाल मेला में बहुत दूर दूर से लोगो ने आ रहे हैं और मिशन के ग्रामवासी और कॉलेज के सभी बच्चे इस बाल मेले से खुशियां मना रहे है | मिशन कैम्पस उपस्थित इस मेले मे आयोजन को लेकर बचे ने बहुत सारी तैयारिया किए हुये है , बचे के द्वारा कुछ गेम का आयोजन किया जा रहा है ,बहुत सारे स्टोले भी लगी हुई है , मिठाइया , खिलौने मुर्गा प्राइज़ , आदि की भी वेवस्था की गई है , इसमे बचे लौटरी भी खेलते है इस लौटरी मे मुर्गा , खिलौना मिठाई आदि कुछ भी पद सकता है | आप सभी चंपारण वाशी को फादर एंथोनि द्वारा सहर्ष अमांतरित किया जा रहा है , आप सभी इस मेले मे शामिल हो और इसका लुफ्ट उठाए , यहा पर कुछ भबया कार्यकर्म का भी आयोजन किया जा रहा है | फादर सीबी एंथोनी का मुख्य उद्देश्य इस बाल मेला से यह है की इस मेला से जो भी उपार्जित मुद्रा आयेंगे उसे गरीबों में आवंटित कर दिये जायेंगे | अतः आप सभी इस मेला मे पधारे इसके लिए आपसभी को दिल से धन्यवाद | फादर सीबी एंथोनी के द्वारा इस मेला में आए सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं || ( बिहार ब्यूरो शेषनाथ कुमार शर्मा ) Also watch this news on Youtube