Sunday, December 22, 2024

चाणक्य फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर पटना । सुजीत सर ने क्या बोले बिहार पुलिस परीक्षा के बारे में । क्या होनी चाहिए स्रेटजी?


बिहार के नबर वन फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर चाणक्य फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर है । जिसका संस्थापक mr बबलू सर ,सह संस्थापक सुजीत सर , महिला अभ्यर्थियों ट्रेनिंग विशेषज्ञ सूरज कुमार केवट है । जो की बीते कई वर्षो का अनुभव है इन सभी को । चाणक्य फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर का मैन ऑफिस बाजार समिति में गतेवके सामने है , वर्तमान समय में ट्रेनिंग गांधी मैदान में दी जाती है । बिगत वर्ष 2022 से पहले वर्ष तक बाजार समीतिंके बगल में एक मयौनुल हक़ सैटेडियम है , वही पर होता था , परंतु अभी वहा पर मेट्रो स्टेशन बनाने के कारण वहा की मैदान अब खाली नही बचा ,जिसके वजह से अब ट्रेनिंग गांधी मैदान मे दी जाति है । चाणक्य फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में बहुत ही अनुभवी ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग कराई जाती है। सुजीत सर जो की पीटीआई (PTI) kiye हुए है। ये बिहार पुलिस, मधनिशेध, दरोगा , बिहार कॉन्स्टेबल, होमगार्ड आदि अभ्यार्थी की ट्रेनिंग करते है। जिनको बहुत ही अच्छा उपाधि से नवाजा गया है , ( शेर – ये– गांधी मैदान ) से । और ये इनके काबिल भी है। महिला अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देने का काम सूरज सर का है । ये भी बहुत अनुभवी ट्रेनर में से एक हैं। इस एकेडमी का सुपर मैन जिन्हे मास्टर ब्लास्टर mr बबलू सर के नाम से जाना जाता है । ये संस्थापक है चाणक्य फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर का । ये मेनली आर्मी🪖 ssc gd के अभ्यार्थी को ट्रेनिंग देने का काम करते है ।यदि आप सोच रहे है की मैं फिजिकल की तैयारी करू तो बेस्ट ऑप्शन है chanakya physical training centre patna. यदि आप इनका एड्रेस जानना चाहते है तो वह है। बाजार समिति मैन गेट के सामने । जिनका मोबाइल नंबर है :– 9473363909 7492985039. वीडियो देखने के लिए बगल वाला लिंक पर जाए । आपका बहुत बहुत धन्यवाद्,🙏💐💐 Also watch this news on Youtube